कोरोना के खतरे के बीच होगी बोर्ड परीक्षाएं

शिक्षा मंत्री ने हाईपावर कमेटी की बैठक में 3 मार्च से ही बोर्ड परीक्षाएं करवाने का फैसला किया है।

Update: 2022-01-11 06:02 GMT

जयपुर। जहां एक ओर ओमिक्रान के बढ़ते केस को देखते हुए सरकार ने स्कूल बंद कर दिए हैं तो वही दूसरी ओर राजस्थान में शिक्षा मंत्री ने हाईपावर कमेटी की बैठक में 3 मार्च से ही बोर्ड परीक्षाएं करवाने का फैसला किया है।

शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला ने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने के साथ-साथ मार्च से ही बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएगी ।साथ ही कहा परीक्षाओं के लिए 6074 सेंटर्स पर 20 लाख से अधिक स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा देंगे।

राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर 30 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूल बंद करने का फैसला किया है ।शिक्षा मंत्री ने 17 जनवरी से प्रैक्टिकल एग्जाम करवाने की घोषणा भी की है। स्कूल बंद होने के बाद भी 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट को प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए स्कूलों में बुलाया जाएगा।



 


Tags:    

Similar News