महिला ने पुत्री के साथ कुएं में कूदकर दी जान- कुंए के बाहर मिली...
उनकी तलाश करते हुये पप्पू लाल खेत पर गया जहां रतनी की चप्पल कुएं के बाहर मिली।;
भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले शाहपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी सात वर्षीय बेटी सहित कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार देवखेड़ा गांव के पप्पूलाल गाडरी की पत्नी रतनी (32) और सात वर्षीया बेटी रवीना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे खेत पर गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। उनकी तलाश करते हुये पप्पू लाल खेत पर गया जहां रतनी की चप्पल कुएं के बाहर मिली। संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं में तलाश की तो रतनी और रवीना के शव कुएं में मिले। दोनों के शव कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सालय भिजवा दिये गये। मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।