अवैध अफीम की खेती का एटीएस ने किया खुलासा
एटीएस के निरीक्षक रोडमल ने बताया भीलवाड़ा में बदनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कामड़ा की नाड़ी में अवैध अफीम की खेती करने का समाचार मिला;
अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के भीलवाड़ा जिले में अवैध अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है।
अजमेर एटीएस के निरीक्षक रोडमल ने आज बताया कि शनिवार को भीलवाड़ा में बदनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कामड़ा की नाड़ी में अवैध अफीम की खेती करने का समाचार मिला। एटीएस दल ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी तो अफीम की खड़ी फसल नजर आई और खेत में 4200 अफीम के पौधे अन्य फसल की आड़ में पाए गए।
उन्होंने बताया कि अफीम के पौधों में से आधे में से दूध निकाला जा चुका था जबकि आधे से डोडा पोस्त का चूरा बरामद हुआ। एटीएस की टीम ने खेत मालिक भारत उर्फ भंवर सिंह को तलाशा लेकिन वह फरार हो चुका था।
एटीएस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी।
वार्ता