कोरोना गाइड़लाइन का उल्लंघन करने पर एक लाख 91 हजार का जुर्माना वसूला
सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड़लाइन न का पालन नही करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये एक लाख 91 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला किया गया।
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में कोरोना के बढते हुए संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड़लाइन न का पालन नही करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये एक लाख 91 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने बताया कि जिले भर में पुलिस टीमों द्वारा कोरोना गाईड लाईन का पालन नही करने वालों के विरूद्ध सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क नही पहने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 1803 चालान बनाकर एक लाख 91 हजार 500 एवं एम.वी एक्ट में 143 चालान बनाकर 22 हजार 700 रूपये जुर्माना वसूला तथा 207 एम.वी. एक्ट के तहत 23 वाहन जब्त किये गये।
इस दौरान पुलिस द्वाारा दो व्यावसायिक प्रतिष्ठान सीज किये गये।
वार्ता