PM रिपोर्ट में हुआ खुलासा कन्हैया पर हुए 26 वार-क्रूरता से किया कत्ल

राजस्थान के उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा के समर्थन की वजह से कत्ल कर मौत के घाट उतारे गए

Update: 2022-06-29 10:20 GMT

नई दिल्ली।राजस्थान के उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा के समर्थन की वजह से कत्ल कर मौत के घाट उतारे गए कन्हैया लाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के माध्यम से हमलावरों की क्रूरता सामने आई है। हत्यारोपियों की तरफ से कन्हैया के ऊपर धारदार हथियारों से 2 दर्जन से भी अधिक वार किए गए थे।

बुधवार को उदयपुर में हुई कन्हैया लाल दर्जी की हत्या के बाद परिजनों को सौंपे गये शव के साथ प्राप्त हुई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के माध्यम से हमलावरों की क्रूरता पूरी तरह से सामने आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक हत्यारों द्वारा धारदार हथियारों से दुकान में घुसकर कन्हैया लाल दर्जी के ऊपर ताबड़तोड़ 26 वार किए गए थे। कन्हैयालाल के शरीर पर 13 स्थानों पर कट के गहरे घाव पाए गए हैं। इनमें से अधिकतर घाव कन्हैयालाल की गर्दन के आसपास हैं।

बताया जा रहा है कि हत्यारों द्वारा कन्हैया लाल की गर्दन को शरीर से अलग करने की घटना के दौरान पूरी कोशिश की गई थी।

इस बीच जब कन्हैया लाल का शव उसके घर पहुंचा तो वहां पर कर्फ्यू के बावजूद मौजूद रही भारी भीड़ ने कन्हैया अमर रहे और हत्यारों को फांसी दो जैसे नारे लगाए।

मृतक कन्हैया लाल के परिजनों ने भी जान के बदले जान की मांग उठाई है।

Tags:    

Similar News