बांध में उतराता मिला युवक- मचा हड़कंप

रोहिणी बांध में उतराता मिला है । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के को पानी से बाहर निकाला।;

Update: 2020-10-09 12:20 GMT

ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के रोहिणी बांध में शुक्रवार को एक लापता युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

पुलिस ने बताया कि थाना मड़वरा के साडूमल गांव के निवासी रामचरन अहिरवार (38) का शव रोहिणी बांध में उतराता मिला है । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि वह दो दिनों से लापता था और दो दिन पूर्व मड़ावरा थाने में परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की सूचना दर्ज करायी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News