हाथरस कांड पर योगी सख्त- लगेगी NSA -SP हुई आक्रामक
बेटी से छेड़खानी की शिकायत करने के मामले को वापिस न लेने पर आरोपी ने पिता को मौत के घाट उतार दिया
हाथरस। बेटी से छेड़खानी की शिकायत करने के मामले को वापिस न लेने पर आरोपी ने पिता को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी सपा का स्थानीय नेता बताया जा रहा है। इस मामले को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के विरूद्ध एनएसए के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं। वहीं सपा भी इस मामले को लेकर सरकार पर आक्रामक है। सपा ने कहा कि कानून व्यवस्था बदतर हो चुकी है। देश में सबसे बदतर कानून व्यवस्था अगर कही है, तो वह यूपी में है। सपा सुप्रीमो ने अपना आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार, अबकी बार बीजेपी बाहर।
हाथरस कांड ने एक बार फिर से महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को शर्मसार किया है। एसपी विनीत जैसवाल ने बताया कि वर्ष 2018 में मृतक ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी। इसी के चलते दोनों पक्ष आमने सामने आ गये। आरोपी ने अपने परिवार के कई लोगों को बुला लिया और फायर कर दिया, जिसमें पीड़ित पक्ष की मौत हो गई। एसपी विनीत जैसवाल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक आरोपी ललित शर्मा को अरेस्ट कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी गौरव शर्मा फरार है, जिसे शीघ्र ही अरेस्ट कर लिया जायेगा। उधर, इस मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई है। सीएम योगी आदित्यानाथ ने आरोपियों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं।
इस मामले में मृतक की बेटी ने बताया कि ढाई साल पूर्व उसके पिता ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी उक्त केस को वापिस लेने के लिए धमकी दे रहा था, लेकिन पापा ने केस वापिस नहीं लिया था। उसने बताया कि विगत दिवस वे मंदिर गये थे। वहां पर आरोपी की मौसी, उसकी पत्नी, मौसी का लड़का भी आ गया, हम पर कमेंट करने शुरू कर दिये। इस पर पापा ने उन्हें धमकाकर भगा दिया था। बाद में उक्त लोग फिर से आ गये और कमेंट पास करने लगे। जब हमने इसका विरोध किया, तो उसने पापा को गोली मार दी। मृतका की बिटिया का कहना है कि आरोपी स्थानीय सपा नेता है। उसने बताया कि जब आरोपी ने उन्हें धमकी दी थी, तो उसने पुलिस को भी फोन किया था, तो पुलिस ने कहा था कि आप तुरंत 112 पर काॅल करें, हमसे पहले 112 की जीप मौके पर पहुंच जायेगी।
इस मामले में भाजपा नेता सुब्रत पाठक ने सपा पर तीखा प्रहार किया है। सुब्रत पाठक ने कहा कि लगातार पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाया जा रहा था। लड़की के पिता के धमकी दी जा रही थी। राजनीतिक रसूख के चलते पीड़ित पक्ष को दबाया जा रहा था। वहीं सपा नेता अनुराग भदौरिया ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी नाकामी को छिपाने का प्रयास कर रही है। राजनीतिक उत्पात मचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में सबसे अधिक अगर कहीं कानून व्यवस्था खराब है, तो वह यूपी की है। अपराधी मनमाने ढंग से अपराध कर रहे हैं।
सपा प्रमुख ने इस मामले पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि 'हाथरस की बेटी' के बाद अब हाथरस में एक और बेटी के साथ हुई छेड़खानी की शिकायत करने वाले पिता की सरेआम हत्या का दुर्दांत कांड हुआ है। बीजेपी सरकार से हताश उप्र की नारियों ने अब तो इस सरकार से इंसाफ की मांग करना भी छोड़ दिया है। उन्होंने अपना तंज कसते हुए कहा बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार, अबकी बार बीजेपी बाहर! यूपी कांग्रेस ने सरकार पर हमला करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, योगी आदित्यनाथ सो रहे हो तो जग जाओ और देखो अपने जंगलराज की तस्वीर। प्रदेश की बेटी रो-रोकर इंसाफ मांग रही है। कहां है वो मिशन शक्ति वाला फटा ढोल, जिसे कई महीनों से पीट रहे हो? सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ओपी राजभर ने लिखा, 'अभी हाथरस में हुए एक दलित बेटी की चिता ठंडी नही हुई थी, आज वही पुनः हाथरस में बेटी से छेड़खानी करने पर शोहदों ने बेटी के किसान पिता की गोली मारकर हत्या कर दी'। योगी जी, अब तो अपने रामराज्य की तस्वीरों को देखिए, कहां गया वो नारा? क्या है मामला? हाथरस कांड को लेकर सभी विपक्षी दल यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला कर हैं और पूछ रहे हैं कि योगी, कहां है आपकी बेटियों को सम्मान और उनको सुरक्षा दिलाने की गारंटी।