योगी सरकार ने DGP को हटाया- प्रशांत बने कार्यवाहक DGP
डीजी पद से हटाए गए आईपीएस मुकुल गोयल के स्थान पर अब दिल्ली से पुलिस विभाग के नए मुखिया को भेजा जा सकता है
लखनऊ। विभागीय कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के डीजी को उनके पद से हटा दिया है। डीजी पद से हटाए गए आईपीएस मुकुल गोयल के स्थान पर अब दिल्ली से पुलिस विभाग के नए मुखिया को भेजा जा सकता है। योगी सरकार ने एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बना दिया है।
आईपीएस मुकुल गोयल को पिछले वर्ष की 1 जुलाई को राज्य का डीजीपी बनाया गया था। उत्तर प्रदेश राज्य कैडर के वर्ष 1987 बैच आईपीएस अफसर मुकुल गोयल उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के मूल रूप से रहने वाले हैं। योगी सरकार ने कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को जिम्मेदारी दी है।
उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी रेस में अब आरपी सिंह, डीजी टेक्निकल सर्विस आरके विश्वकर्मा एवं डीके चौहान डीजी इंटेलिजेंस व डीजी सीबीसीआईडी जीएल मीना बताए जा रहे हैं।