जंतर मंतर से उखाड़े पहलवानों के डेरे तंबू- क्या खत्म होगा प्रदर्शन!

हिरासत में लेने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर से प्रदर्शनकारियों का सामान हटाना शुरू कर दिया है।

Update: 2023-05-28 08:23 GMT

नई दिल्ली। नई संसद भवन के सामने महिला महापंचायत को लेकर जंतर मंतर पर चल रहे दंगल में भारी पड़ी पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में लेने के बाद उनके डेरे तंबू वहां से उखाड़ने शुरू कर दिए हैं। प्रदर्शनकारियों का जंतर मंतर से सामान हटाने के बाद लोगों की निगाहें इस बात पर जाकर टिक गई है कि क्या पहलवानों का भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया जा रहा प्रदर्शन समाप्त हो गया है?

रविवार को नए संसद भवन पर महिला महापंचायत के आह्वान से पहले दिल्ली का जंतर मंतर पहलवानों एवं पुलिस के बीच दंगल का मैदान बन गया है। जंतर मंतर पर लगाई गई बैरिकेडिंग को पार करते हुए संसद की तरफ कूच कर रही महिला पहलवानों को हिरासत में लेने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर से प्रदर्शनकारियों का सामान हटाना शुरू कर दिया है।Full View

जानकारी मिल रही है कि दिल्ली पुलिस भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन के स्थल जंतर मंतर से महिला पहलवानों के डेरे तंबू उखाड़ने शुरू कर दिए हैं। संसद परिसर से तकरीबन 3 किलोमीटर दूर स्थित जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के डेरे तंबू उखाड़ने के बाद अब लोगों की निगाहें इस बात पर जाकर टिक गई है कि क्या महिला पहलवानों का जंतर मंतर पर दिया जा रहा धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया है?

Tags:    

Similar News