बीमारी की वजह से पत्नि की कर दी थी हत्या- पुलिस ने धर दबोचा
बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाने की पुलिस ने गुड़िया शर्मा की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाने की पुलिस ने गुड़िया शर्मा की हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बुधवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि गत 27 नवम्बर को वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बड़ी बक्सई पुल के समीप एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने शव की पहचान के लिए भरसक प्रयास किया लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी थी। मृतका की जैकेट से जी-55 मार्का सूर्ती "खैनी'' की पुड़िया बरामद हुई। जिसके सम्बंध में पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल शुरू किया तो पता चला की ये सूर्ती "खैनी'' पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सुर्ती हट्टा मुहल्ले मे बनायी जाती है जिसकी आपूर्ति संतकबीरनगर के थाना दुधारा बखीरा और कुछ मात्रा में रूदौली क्षेत्र मे किया जाता है। पुलिस ने सूर्ती "खैनी'' को अपना आधार बनाते हुए मृतका की शव को पहचान के लिए क्षेत्र मे पोस्टर लगाया गया और सोशल मीडिया के माध्यम से सभी जगहों पर एक पोस्टर भी वायरल किया गया। पोस्टर लगने पर मृतका की मां साविता देवी निवासी ग्राम कुईया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ने पहचान किया की ये मेरी बेटी गुड़िया शर्मा है जिसकी शादी बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र के हटवा बाजार मे राकेश शर्मा से हुई थी। जो आये दिन उनका दामाद राकेश शर्मा मेरी बेटी को मारता पीटता था।
उन्होंने बताया की जब मृतका की मां साविता देवी ने इस प्रकरण में पूरी बातें बतायी तो उसके आधार पर उसके पति राकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ की गयी। जिसमें राकेश ने बताया की मेरी पत्नी गुड़िया मानसिक बीमारी से परेशान थी और कहीं भी भाग जाती थी। किसी के भी घर जाकर बैठ जाती थी। जिससे समाज मे मेरी बहुत बुराई होती थी जिससे परेशान होकर मैंने उसकी हत्या कर दी और शव को बड़ी बक्सई के पास छोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है।