पत्नी बनी जान की दुश्मन- पहुंचा आत्महत्या करने- आ गई खाकी
पति के उत्पीड़न से परेशान आयशा ने अभी हाल ही मौत को गले लगा लिया।
कानपुर। पति के उत्पीड़न से परेशान आयशा ने अभी हाल ही मौत को गले लगा लिया। इसके बाद ऐसा ही मामला चंदौसी में सामने आया, जहां बेटी होने पर पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया और उसकी जान का दुश्मन बने हुए हैं। वहीं इससे इतर कानपुर से ऐसा मामला सामने आया है, पत्नी के उत्पीड़न से परेशान व्यक्ति अपनी जीवनलीला को समाप्त करने ही वाला था कि ऐन मौके पर पुलिस पहुंच गई।
सामाजिक ताना-बाना शायद काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसके चलते ही इस प्रकार की घटनाएं एक के बाद एक घटित हो रही हैं। पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव है या फिर संस्कारों के बीज न बोया जाना ऐसी घटनाओं का कारण है, यह तो जांच का विषय है, लेकिन इतना जरूर है कि भारतीय संस्कृति का हृास जरूर हो रहा है। ऐसा ही एक मामला कानपुर से सामने आया है। कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में पीआरवी 0431 पर तैनात पुलिस कर्मियों की नजर आधी रात को गंगा बैराज पर खड़े एक युवक पर पड़ी। पुलिस को शक हुआ कि इतनी रात्रि में अकेला व्यक्ति गंगा बैराज पर क्या कर रहा है। पुलिस ने अपनी गाड़ी रोकी और उक्त व्यक्ति के पास पहुंच गई। जैसे ही उक्त व्यक्ति ने पुलिस को अपनी ओर आता देखा, तो उक्त व्यक्ति पुल के रेलिंग पर चढ़ गया और गंगा में कूदने का प्रयास करने लगा। अनहोनी की आशंका पुलिस को शायद पहले ही हो चुकी थी, इसलिए पुलिस ने बिना समय गंवाये दौड़कर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। पुलिस ने उससे पूछा कि वह क्या कर रहा है, तो उसने कहा कि उसकी पत्नी ने उसका बहुत उत्पीड़न किया है, वह अपनी जान देने जा रहा है।
पीआरवी में शामिल संजीव कुमार, मनोज, रत्ना, प्रेमलता ने उसे बहुत ही प्यार से समझाया, तो वह बुरी तरह से रोने लगा। बोला, मुझे छोड़ दो, मुझे मरना है, मैं जीना नहीं चाहता। पुलिस टीम ने उसे बामुश्किल किसी तरह से समझाया और कहा कि पुलिस उसकी पूरी मदद करेगी, वह उसे अपनी पूरी बात बताये। किसी तरह से पुलिस ने उसे शांत करके गाड़ी में बैठाया और उसे उसके घर पहुंचाया। पुलिस अगर मौके पर न पहुंची, तो शायद आज वह दुनिया में न होता। इसकी वीडियो पुलिस ने सोशल मीडिया पर डाली है, जो तेजी से वायरल हो रही है।