सांप ने आखिर क्यूं ली जुड़वा बहनों की जान
जुड़वा बहने माही और मोहिनी खेत में बनी झोपड़ी में परिजनों के साथ सो रही थी।;
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में सर्पदंश के कारण जुड़वा बहनों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हटा थाना क्षेत्र के ग्राम सनकुइया में रविवार की रात्रि खेत में सोते समय 14 माह की जुड़वा बहनों को सांप द्वारा डस लिया था। इस घटना के बाद दोनों बहनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार जुड़वा बहने माही और मोहिनी खेत में बनी झोपड़ी में परिजनों के साथ सो रही थी कि रविवार की रात्रि झोपड़ी में सर्प ने बारी-बारी से दोनों बहनों को डस लिया। उनके रोने की आवाज सुनकर परिजन तत्काल ही इलाज हेतु जिला चिकित्सालय ले गये जहां कल रात्रि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।