धर्म स्थल से आई आवाज तो पुलिस ने कतर दिये तार-कर दिया टंटा खत्म

सर्व धर्म समान की नीति को अपनाते हुए पुलिस प्रशासन को लाउड स्पीकर न बजाने दिये जाने के आदेश जारी किये थे।

Update: 2022-10-12 07:47 GMT

मेरठ। सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से सर्व धर्म समान की नीति को अपनाते हुए पुलिस प्रशासन को लाउड स्पीकर न बजाने दिये जाने के आदेश जारी किये थे। जिसका पुलिस प्रशासन ने पालन करते हुए निष्पक्ष भाव से सभी धार्मिक स्थलों के लाउड स्पीकर उतरवा दिये थे। ताकि तेज आवाज से किसी को भी किसी के धार्मिक कार्यक्रमों से, या छात्र छात्राओं को लिखने पढ़ने में कोई असुविधा महसूस न हो।

बावजूद इसके रोहटा थाना प्रभारी निरीक्षक रामकुमार कुन्तल को जब एक धार्मिक स्थल से लाऊड स्पीकर पर तेज आवाज में अजान होने की सूचना मिली तो जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ने तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए धार्मिक स्थल पर जानकर आवश्यक कार्यवाही करायी एवं दोबारा ऐसा न होने देने का आश्वासन दिया।

उक्त मामले पर थाना प्रभारी निरीक्षक रामकुमार कुन्तल ने बताया कि कानून का उल्लंघन करने वालो को बख्शा नही जायेगा। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Tags:    

Similar News