अतिक्रमण कर रहे वेंडर पुलिस ने हटाए तो पहुंचे एमएलए के पास- मिली राहत

नगर निगम की ओर से हटाए गए वेंडर जब सडक पर ठेलियों पर सामान बेचने लगे तो पुलिस ने हडकाते हुए उन्हें सड़क से हटा दिया।

Update: 2022-11-13 10:02 GMT

रुड़की। अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते समय नगर निगम की ओर से हटाए गए वेंडर जब सडक पर ठेलियों पर सामान बेचने लगे तो पुलिस ने हडकाते हुए उन्हें सड़क से हटा दिया। वेंडर्स ने कैेंप कार्यालय पहुंचकर जब एमएलए से गुहार लगाई तो एमएलए ने नगर निगम अफसरों से बातचीत कर वेंडर्स को सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत देते हुए उन्हें किनारे पर सामान बेचने को कहा।

रविवार को महानगर में सड़क किनारे फड लगाकर सामान बेचने वाले अनेक वेंडर रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के कैंप दफ्तर पर पहुंचे और अपना दुखड़ा सुनाते हुए बताया कि नगर निगम की ओर से चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान उनके फड हटा दिए गए हैं। जिसके बाद वह ठेलिया लगाकर शहर में सामान बेच रहे हैं। लेकिन अब पुलिस भी उनकी ठेलियों को सड़क से हटा रही है और उन्हें सामान बेचने की इजाजत नहीं दे रही है।


वेंडर्स की फरियाद सुनकर एमएलए ने तुरंत मोबाइल से नगर निगम के एमएलए विजय नाथ शुक्ला से बातचीत की और वस्तु स्थिति को ज्ञात करने के बाद उन्हें कुछ हिदायत दी। इसके बाद एमएलए ने मुलाकात करने पहुंचे वेंडर्स को समझाते हुए कहा कि आप लोग सड़क छोड़कर कच्चे में एक साइड होकर अपनी ठेली लगा सकते हैं। सड़क पर किसी तरह का अतिक्रमण यातायात जाम की घटनाओं को अंजाम देता है। उधर वेंडर्स का कहना है कि हम लोगों को दो वक्त की रोटी कमाना मुश्किल हो रहा है।

Tags:    

Similar News