चला अभियान तो भर दिए थाने- 8 घंटे में 56 वारंटी पहुंचे ठिकाने
महज 8 घंटे के भीतर पुलिस ने 56 वारंटियों के साथ तीन वांछितों को गिरफ्तार कर थानों की हवालातों की सैर कराई है।
गाजियाबाद। देहात पुलिस की ओर से चलाए गए ताबड़तोड़ अभियान से थाने वारंटियों एवं वांछितों से भर गए। महज 8 घंटे के भीतर पुलिस ने 56 वारंटियों के साथ तीन वांछितों को गिरफ्तार कर थानों की हवालातों की सैर कराई है। गाजियाबाद की देहात पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से वांरटियों व वांछितों की धरपकड के तहत एक अभियान चलाया और उस अभियान में जितने भी थाना क्षेत्र में वारंटी एवं वांछित अभियुक्त हैं उन्हें गिरफ्तार करने का अभियान चलाया। इस अभियान के तहत गाजियाबाद की देहात पुलिस ने थाना मुरादनगर क्षेत्र से सबसे ज्यादा 18 वारंटी गिरफ्तार किए।
थाना लोनी क्षेत्र से 11 वारंटी गिरफ्तार किए गये जबकि थाना मोदीनगर क्षेत्र से नो वारंटियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। थाना ट्रॉनिका सिटी से पांच वारंटी गिरफ्तार किए गये। थाना मसूरी क्षेत्र से चार वारंटी गिरफ्तार कर हवालात पहुंचाये गये है। थाना लोनी बॉर्डर द्वारा तीन वारंटी गिरफ्तार किए तो थाना भोजपुर पुलिस ने चार वारंटियों को गिरफ्तार उन्हे हवालात की सैर कराई। थाना वेवसिटी द्वारा एक वारंटी एवं थाना क्रॉसिंग द्वारा एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। उधर इन्हीं थाना क्षेत्रों से तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है।
डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि यह सभी अभियुक्त भिन्न-भिन्न मामलों में काफी लंबे समय से वारंटी एवं वांछित चल रहे थे। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में से किसी पर हत्या का किसी पर हत्या के प्रयास का तो किसी पर डकैती, किसी पर बलात्कार, किसी पर एनडीपीएस जैसी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज थे और कई सालों से कोर्ट में पेशी पर भी नहीं जा रहे थे। इसी के चलते अदालत द्वारा इनके वारंट जारी किए जा चुके थे। बावजूद उसके यह पुलिस गिरफ्त से दूर थे। इसके चलते ही पुलिस ने अभियान चलाया और अभियान के तहत 8 घंटे के भीतर ही 56 वारंटी एवं तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।