हिरासत में लिए संसद की ओर कूच कर रहे पहलवान- ठोंकी कीलें

दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों को नई संसद के सामने महिला महापंचायत की अनुमति नहीं दी है।

Update: 2023-05-28 07:21 GMT

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नई संसद भवन पर धरना देने के लिए जा रहे पहलवानों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। जंतर मंतर पर हिरासत में लिए गए पहलवानों की पुलिस के साथ जोरदार झड़प भी हुई है। रविवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह की महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों में गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर मंतर से नई संसद के लिए कूच कर रही महिला पहलवानों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए हिरासत में ले लिया है। दिल्ली पुलिस ने महिला पहलवानों को नई संसद के सामने महिला महापंचायत की अनुमति नहीं दी है।Full View

नए संसद भवन की ओर जाते वक्त पहलवानों ने बैरिकेडिंग लांघी और जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनकी पुलिस के साथ जोरदार झड़प हुई। इस दौरान पुलिस ने कई रेसलर्स को हिरासत में ले लिया है। उधर पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा है क्या यह लोकतंत्र है? हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि इससे तो अच्छा है की सरकार और पुलिस हमें गोली मार दे। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने पहलवान साक्षी मलिक को हिरासत में ले लिया है।

Tags:    

Similar News