सिंचाई विभाग की बिल्डिंग में हथियार बनाने का कारखाना- दो अरेस्ट

मुजफ्फरनगर तथा इसरार पुत्र मरहूम सुलेमान निवासी नयागांव थाना भोपा मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है।

Update: 2024-11-13 10:58 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की भोपा पुलिस और एसओजी टीम ने सिंचाई विभाग की खंडहर हो चुकी बिल्डिंग में संचालित किये जा रहे शस्त्र बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में बने और अधबने अवैध शस्त्र तथा शस्त्र निर्माण के उपकरण बरामद हुए हैं।

बुधवार को एसपी देहात आदित्य बंसल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अवैध हथियारों के सौदागरों एवं निर्माताओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी भोपा डॉक्टर रवि शंकर की अगवाई में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह सिरोही तथा एसओजी प्रभारी सुभाष अत्री के नेतृत्व में एसओजी के अजय प्रसाद गौड, एसओजी के अखिल चौधरी, एसओजी के मोहित चौधरी, एसओजी के हेड कांस्टेबल भूपेंद्र चौधरी, एसओजी के हेड कांस्टेबल अमरदीप सिरोही, एस ओ जी के हेड कांस्टेबल जितेंद्र त्यागी, एस ओ जी के हेड कांस्टेबल राजीव भारद्वाज, एसओजी हेड कांस्टेबल सुहेल खान, एसओजी हेड कांस्टेबल जोगिंदर सिंह, एसओजी हेड कांस्टेबल ब्रह्म प्रकाश, एसओजी हेड कांस्टेबल, गुरनाम सिंह, एसओजी हेड कांस्टेबल तरुण पाल, एसओजी हेड कांस्टेबल विक्रांत चौधरी, एसओजी हेड कांस्टेबल विकास चौधरी, एसओजी हेड कांस्टेबल नितिन मलिक, एसओजी हेड कांस्टेबल कपिल तेवतिया, एसओजी हेड कांस्टेबल पिंटू, एसओजी हेड कांस्टेबल अमित यादव, भोपा सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार, भोपा सब इंस्पेक्टर जोगेंद्र पाल सिंह, भोपा सब इंस्पेक्टर इशरत अली, भोपा हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, भोपा कांस्टेबल देशराज सिंह तथा भोपा कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह की टीम ने सिंचाई विभाग की खंडहर हो चुकी बिल्डिंग में संचालित की जा रही अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए वहां से अकरम उर्फ कगगा पुत्र हनीफ निवासी नयागांव थाना भोपा मुजफ्फरनगर तथा इसरार पुत्र मरहूम सुलेमान निवासी नयागांव थाना भोपा मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है।


इस दौरान इरशाद उर्फ बाबू पुत्र फैयाज निवासी ग्राम अलीपुर तिस्सा थाना भोपा, असलम पुत्र युसूफ निवासी ग्राम अलीपुर तिस्सा थाना भोपा तथा अली नवाज उर्फ आलिया पुत्र मुन्ना निवासी खेड़ी फिरोजाबाद थाना ककरौली फरार हो गए।

एसपी देहात ने बताया है कि पुलिस ने मौके से 01 अदद डबल बैरल बन्दूक 12 बोर, 04 अदद सिगल बैरल बंन्दूक 12 बोर, 01 अदद मस्कट 315 बोर, 13 अदद तमंचे 315 बोर, 01 अदद तमंचा 12 बोर, 08 अदद नाल छोटी बडी-12 बोर (अध बनी), अवैध श़स्त्र बनाने के उपकरण (दो हथौडी छोटी-बडी, तीन, छेनी लोहा छोटी बडी, एक सिन्डासी लोहा, दो सुम्बी लोहा छेद करने की, 02 पेचकस, एक लकडी काटने की आरी, एक लोहा काटने की आरी, मय चार आरी के ब्लेड , व दस रेगमाल ,तेरह छोटी बडी गरारी, नौ छोटे बडे बोल्ट, दो सौ ग्राम छोटी बडी रिपिट, एक सिकंजा ,तीन लकडी छिलने के जमूरे ,तीन पिलास छोटे बडे ,एक कटर ,एक मोटी बडी सुम्मी ,एक छेद करने की डाई , 6 छोटी बडी डाई मशीन मय ड्रिल मशीन ,छोटे बडे वारसर चूडीनुमा पेंच, एक ग्राइंडर मशीन मय डाई प्लेट व चाबी के ,एक धूंकनी मशीन ,एक वेल्डिंग मशीन ,एक पैकेट वैल्डिंग रॉड आदि सामान बरामद किया है।Full View

Tags:    

Similar News