खड़ा हुआ पानी का संकट- किया गैर जरूरी इस्तेमाल तो फिर...
बार-बार गलती दोहराने पर₹5000 के साथ प्रतिदिन ₹500 अतिरिक्त लगेंगे।;
बेंगलुरु। संकट खड़ा होते ही पानी पर पहरा लगा दिया गया है। पीने के पानी के गैर जरूरी इस्तेमाल पर रोक लगाते हुए प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माने की व्यवस्था की गई है।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में इस कदर पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है कि प्रशासन को इसके ऊपर पहरा लगाना पड़ गया है। बढ़ती गर्मी और घटते भूजल स्तर की वजह से बेंगलुरु जल बोर्ड ने पेयजल के गैर जरूरी इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
प्रशासन ने कहा है कि जारी किए गए आदेश का उल्लंघन करने पर ₹5000 का जुर्माना लगेगा। बार-बार गलती दोहराने पर₹5000 के साथ प्रतिदिन ₹500 अतिरिक्त लगेंगे।
बेंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज अधिनियम 1964 की धारा 33 और 34 के अंतर्गत जारी किए गए आदेशों के तहत गाड़ियों की धुलाई, बागवानी, कंस्ट्रक्शन के काम, मनोरंजन और सजावट में पीने के पानी के उपयोग पर रोक लगाते हुए जुर्माने का ऐलान किया है।
बेंगलुरु जल आपूर्ति विभाग ने राजधानी के नागरिकों से जल संरक्षण की अपील करते हुए किसी भी उल्लंघन की सूचना 1916 हेल्पलाइन पर देने का आग्रह किया है।