'पुलिस' के नाम पर कर रहा था जहरीली शराब का कारोबार

पुलिस व आबकारी विभाग ने शातिर शराब तस्कर को अरेस्ट किया है।;

Update: 2021-02-13 11:55 GMT
पुलिस के नाम पर कर रहा था जहरीली शराब का कारोबार
  • whatsapp icon

सहारनपुर। पुलिस व आबकारी विभाग ने शातिर शराब तस्कर को अरेस्ट किया है। शराब तस्कर पुलिस व आबकारी विभाग से बचने के लिए अजब तरीका अपनाता था। जब भी कोई पुलिस वाला या आबकारी विभाग का अधिकारी उसे रोकता था, तो वह कहता था कि वह थाने के कार्य से जा रहा है और छूट जाता था। पुलिस ने भारी मात्रा में आरोपी से शराब व यूरिया बरामद की है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवाशिम्पी चन्नप्पा के निर्देशन में शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आबकारी विभाग एवं थाना कोतवाही देहात पुलिस ग्राम सलैमपुर भूकड़ी पहुंची। पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शातिर शराब तस्कर मोनू उर्फ जहाज पुत्र जगपाल को अरेस्ट कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस बरामद किये। इसके अलावा पुलिस ने 144 पव्वे, विदेशी मदिरा के 40 पव्वे, 7 बोतल माल्टा, एक किलोग्राम यूरिया बरामद की। आरोपी ने बताया कि वह शराब लाने के लिए अजब तरीका अपनाता था। थाने का कार्य करने का बहाना करके वह आबकारी विभाग और पुलिस को गच्चा देकर शराब की तस्करी कर रहा था। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।

Tags:    

Similar News