नकली एवं एक्सपायर दवाइयों का गोदाम पकड़ा- चल रहा था डेट बदलने का खेल

पुलिस की छापामार कार्यवाही से पहले ही आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे हैं।;

Update: 2024-11-06 05:49 GMT
नकली एवं एक्सपायर दवाइयों का गोदाम पकड़ा- चल रहा था डेट बदलने का खेल
  • whatsapp icon

मेरठ। जनपद पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए डेट बदलकर नकली एवं एक्सपायर दवाइयां बाजार में खपाने के मामले का भंडाफोड़ करते हुए नकली एवं एक्सपायर दवाइयों के गोदाम को पकड़ा है। औषधि विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

जनपद मेरठ के सरधना कस्बे में किराए का मकान लेकर उसमें एक्सपायर दवाइयों की डेट बदलने के खेल का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए नकली एवं एक्सपायर दवाइयों के गोदाम को पकड़ा है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची औषधि विभाग की टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल और छानबीन के बाद बताया है कि कस्बे के मकान से बरामद की गई एक्सपायर हुई दवाइयां की तारीख बदलकर उन्हें बाजार में खपाने का खेल चल रहा था।

स्वास्थ्य के दुश्मन लोग नकली एवं एक्सपायर हो चुकी दवाइयों की डेट बदलकर उन्हें बाजार में खपाकर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे थे। महंगे दामों वाली एक्सपायर हुई दवाइयों की डेट बदलने का गोरख धंधा मकान में बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा था।

बताया जा रहा है कि पुराने मकान से बरामद किए गए नकली एवं एक्सपायर दवाइयों की कीमत तकरीबन 15 लाख रुपए है। स्वास्थ्य के दुश्मनों का नेटवर्क इतना तगड़ा निकला है कि पुलिस की छापामार कार्यवाही से पहले ही आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News