मुठभेड़ में वांछित इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने कई मामलों में वांछित चल रहे 25 हजार रूपये के इनामी अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ जिला पुलिस ने कई मामलों में वांछित चल रहे 25 हजार रूपये के इनामी अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दीदारगंज और बिलरियागंज पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए बैरकडीह मोड़ के पास कल देर रात बाइक सवार बदमाशों की घेराबन्दी की गयी। खुद को घिरा देख बदमाशो ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में नवीन घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य बदमाश मौके से फरार हो गये।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से तमंचा और कारतूस, पांच एटीएम कार्ड, और कुछ नकदी बरामद की। घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया । यह शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध आजमगढ़, बलिया, देवरिया जिले के विभिन्न थानो में चोरी, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 17 अभियोग पंजीकृत है। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था।