रामनवमी पर हिंसा- राम मंदिर के बाहर आगजनी- फूंकी पुलिस की गाड़ियां

दंगाइयों को नियंत्रित करने के लिए पहुंची पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया है।

Update: 2023-03-30 05:06 GMT

नई दिल्ली। रामनवमी के पर्व के मौके पर भी दंगाई हिंसा करने से बाज नहीं आए। युवकों के दो झुंड रामनवमी के मौके पर आपस में एक दूसरे से भिड़ गए, जिसके बाद भड़के दंगे के अंतर्गत राम मंदिर के बाहर दंगाइयों द्वारा आगजनी की गई। दंगाइयों को नियंत्रित करने के लिए पहुंची पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया है। इस हमले में 2 पुलिसकर्मियों समेत तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के स्थान पर छत्रपति संभाजी नगर बने शहर में किराडपुरा के युवकों के दो गुटों की रामनवमी के मौके पर आपस में एक दूसरे के साथ भिड़ंत हो गई। वर्चस्व की लड़ाई के बाद शहर में दंगा भड़क गया। अनियंत्रित हुई भीड ने हालात इस कदर विकट उत्पन्न किए कि उन्होंने पुलिस के ऊपर भी हमला करने से गुरेज नहीं की। इस दौरान पुलिस वाहनों पर पथराव करते हुए उनमें आगजनी भी की गई। बृहस्पतिवार को मनाई जा रही रामनवमी के मौके पर शहर के कई इलाकों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। किराडपुरा बस्ती स्थित राम मंदिर में भी रामनवमी पर्व की तैयारियां चल रही थी।

बुधवार की रात तकरीबन 11:30 युवकों का एक जत्था मंदिर की तरफ जा रहा था, यहां पर दूसरे गुट के साथ उनका झगड़ा हो गया। कहासुनी के बाद दोनों गुटों में गाली गलौज शुरू हो गई और नारेबाजी का सिलसिला आरंभ हो गया। थोड़ी देर बाद एक समूह ने मंदिर की और पथराव कर दिया। कुछ लोग जान बचाने के लिए जब मंदिर में घुसे तो उनके ऊपर हमला किया गया। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया।

लेकिन जिस समय तक पुलिस मौके पर पहुंची, उस समय तक आगजनी का सिलसिला शुरू हो चुका था। मंदिर के सामने खड़े पुलिस वाहन को दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया। भीड़ को काबू में करने के लिए कुछ धर्म गुरुओं को मौके पर लाया गया, लेकिन भीड़ उनके साथ भी लड़ने मरने को तैयार हो गई। कुछ ही देर में पुलिस के आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। दंगाइयों ने उन पर भी पथराव कर दिया और उनकी कार के शीशे तोड़ दिए गए। पुलिस ने लाठी संभाली और भीड़ के ऊपर भांजनी शुरू कर दी, जिससे भीड़ में भगदड़ मच गई। आंसू गैस के गोले भी इस दौरान दंगाइयों को नियंत्रित करने के लिए छोड़े गए।

Tags:    

Similar News