दिनदहाड़े गोली मारकर हुई थी ग्राम प्रधान की हत्या, 3 अरेस्ट
एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वारदात में ग्राम प्रधान राजू कुशवाहा की गांव के ही कुछ लोगो ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।;
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के अजनर क्षेत्र में ग्राम प्रधान की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने नामदज तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को यहां बताया कि अकौना में रविवार को हुई वारदात में ग्राम प्रधान राजू कुशवाहा की चुनावी रंजिश के चलते गांव के ही कुछ लोगो ने लाठी, डंडे, लोहे की रॉड से पीटते हुए गोली मार कर हत्या कर दी थी। दिन दहाड़े हुई इस घटना में गांव के पूर्व प्रधान सुखराम राजपूत समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस घटना से क्षेत्र में भय एवं आतंक का माहौल था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम ने आज एक सूचना पर घटना के मुख्य अभियुक्त सुखराम राजपूत तथा काली चरण तथा गंगा चरण को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से आला कत्ल लोहे की रॉड, असलहे भी बरामद किये गए है। मुख्य अभियुक्त सुखराम इलाके का टॉपटेन अपराधी है तथा उसके ऊपर हत्या आदि के 11 मुकदमे दर्ज है जबकि काली चरण पर छह मुकदमे पहले से दर्ज है।