मुजफ्फरनगर में भी सतर्कता, पुलिस गस्त कर उड़ा रही ड्रोन

असामाजिक तत्वों की निगरानी के लिए ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं। लोगों से मिलकर शहर में अमनचैन बनाए रखने की अपील की जा रही है;

facebooktwitter-grey
Update: 2022-06-16 13:32 GMT
मुजफ्फरनगर में भी सतर्कता, पुलिस गस्त कर उड़ा रही ड्रोन
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह से गंभीर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव पुलिस के साथ स्वयं गस्त करते हुए दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ फ्लैग मार्च कर रहे हैं। असामाजिक तत्वों की निगरानी के लिए ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं। लोगों से मिलकर शहर में अमनचैन बनाए रखने की अपील की जा रही है।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में सभी पुलिस अधीक्षकों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र में दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ फ्लैग मार्च कर रहे हैं। फ्लैग मार्च कर रही पुलिस द्वारा इस दौरान स्थानीय लोगों से इस बात की अपील की जा रही है कि वह शहर और जनपद में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की अफवाह पर अपना ध्यान नहीं दें। अफवाहों की पुष्टि पुलिस और प्रशासन के माध्यम से करें।

फ्लैग मार्च निकाल रही पुलिस द्वारा इस बात की भी सख्त चेतावनी दी जा रही है कि जो भी व्यक्ति शहर और जनपद के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके ऊपर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा जनपदीय पुलिस द्वारा शहर और जनपद के संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरा के माध्यम से कड़ी निगरानी की जा रही है। इसके साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सतर्क और पैनी दृष्टि पुलिस द्वारा रखी जा रही है।

Tags:    

Similar News