पटवारी ने की पैसों की डिमांड तो वीडियो हुआ वायरल

जिले में एक चकबंदी लेखपाल का किसान से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है।

Update: 2020-10-09 19:09 GMT

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक चकबंदी लेखपाल का किसान से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

जिले में बिसौली तहसील के आसफपुर गांव निवासी किसान गोपी चंद शर्मा से जमीन की नपत करने के नाम के बदले चकबंदी लेखपाल ने 20 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। किसान का आरोप है कि उसने रिश्वत की रकम लेखपाल को दे भी दी थी। इसके बावजूद लेखपाल ने उनसे 500 रुपए और देने की बात कही।

किसान ने घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने पूरे मामले की शिकायत डीएम से की है।

इस मामले पर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत का कहना है एक वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली है जिसमें एक लेखपाल किसान से रुपए की डिमांड करता नजर आ रहा है। पूरे मामले की जांच पडताल कराई जा रही है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News