दहशत में है मृतक अल्लाह रक्खा का परिवार - SP सिटी से इंसाफ की गुहार

एसपी सिटी ने मामले की जांच पड़ताल कराकर आरोपियों के खिलाफ समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है

Update: 2021-06-17 12:42 GMT

मुजफ्फरनगर। पहले बेटे की हत्या कर दी जाती है और इन्साफ मिलने से पहले क़ातिल उसके परिवार के खिलाफ महिला उत्पीड़न का झूठा मुकदमा लिखाकर क़ातिलों से फैसला करा लेते है। परिवार की मुश्किल यहीं ख़त्म नहीं होती। अब विरोधियों के खासमखास पीड़ित परिवार का मकान भी कब्जा करना चाहते है जब स्थानीय पुलिस से न्याय नहीं मिला तो पीड़ित परिवार एसपी सिटी से मिलकर इंसाफ़ की गुहार लगा रहा है। 

Full View

बृहस्पतिवार को शहर के मौहल्ला किदवई नगर निवासी बबलू उर्फ साजिद अपने परिवारजनों को साथ लेकर कलेक्ट्रेट स्थित पुलिस कार्यालय पहुंचा। जहां पीड़ित परिवार ने एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय से मुलाकात करते हुए अपनी समस्या से अवगत कराया। एसपी सिटी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बबलू उर्फ साजिद ने बताया है कि मोहल्ले के ही वकील पुत्र खलील व राजा आदि पिछले कई दिनों से उसके एंव  परिवारजनों के साथ मारपीट कर रहे है और विरोध किये जाने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि बुधवार को भी शहर के सिटी सेंटर में मोबाइल की दुकान करने वाले वकील ने अपने साथियों के साथ उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की है। एसपी सिटी ने पीड़ितों को आरोपियों के खिलाफ मामले की जांच पड़ताल करा कर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।


Tags:    

Similar News