एनकाउंटर में शातिर चोर हुआ लंगड़ा- दर्जनभर से अधिक मामले हैं दर्ज

शातिर चोर के कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहा व खोखा एवं जिंदा कारतूस के अलावा दिल्ली से चोरी की गई बाइक बरामद की है।

Update: 2022-11-07 07:27 GMT

हापुड़। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थाना धौलाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय शातिर चोर को लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल में भर्ती कराए गए शातिर चोर के कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहा व खोखा एवं जिंदा कारतूस के अलावा दिल्ली से चोरी की गई बाइक बरामद की है।

सोमवार को जनपद हापुड़ की थाना धौलाना पुलिस ने एसपी दीपक भूकर की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक शातिर अंतरराज्यीय चोर को एनकाउंटर में लंगड़ा कर गिरफ्तार किया है। शातिर चोर की यह गिरफ्तारी उस समय की गई है, जब पुलिस इलाके में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी।

इसी दौरान स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर आता हुआ एक व्यक्ति दिखाई दिया। उसे जब रुकने का इशारा किया गया तो वह पुलिस दल के ऊपर फायरिंग करते हुए मौके से भागने लगा। पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए घेराबंदी कर जब जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई तो वह बाइक पर भाग रहे बदमाश के पैर में जा लगी, जिससे वह लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा।

पुलिस ने दबोचे गए बदमाश से जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम जाकिर पुत्र दिलशाद बताया। जिसके खिलाफ हापुड़, गाजियाबाद, दिल्ली, बिहार और राजस्थान में चोरी, लूट आर्म्स एक्ट आदि के तकरीबन एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।

पुलिस ने घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने तमंचा तथा जिंदा व खोखा कारतूस के अलावा एक स्पलैंडर बाईक बरामद की है जो राजधानी दिल्ली से चोरी की गई थी।

Tags:    

Similar News