शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कोतवाली शामली पुलिस ने बजली के तार चोरी में वांछित शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से तार बरामद कर आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे चोरी के अनावरण एवं चोरी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना कोतवाली शामली पुलिस ने सूचना पर जंगल ग्राम बलवा में हुई बिजली के तार चोरी की घटना में लिप्त 01 शातिर चोर को चोरी के 30 मीटर एल्यूमीनियम बिजली के तार के साथ गिरफ्तार किया है। चोर का नाम असगर पुत्र महरूफ निवासी हरेन्द्र नगर थाना कोतवाली जनपद शामली है। पुलिस को आरोपी से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उसके द्वारा बलवा के जंगल में बिजली के तारों, जिनमें बिजली की सप्लाई नही हो रही थी, को खंभों से काट लिये थे और थोड़ा-थोड़ा टुकड़ों में ले जाकर चलते फिरते कबाड़ियों को बेच रहा था। उक्त तार में से मात्र 30 मीटर तार ही बचा था, जिसे वह बेचने वाला था। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भेज दिया है।
ज्ञात हो कि दिनांक 22.05.2021 को नितिश कुमार अवर अभियन्ता 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बलवा थाना कोतवाली, जनपद शामली द्वारा जंगल ग्राम बलवा में विद्युत विभाग के एलटी लाइन के छः स्पेन के 960 मीटर बिजली के तार को अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर तहरीर दाखिल की गयी। दाखिल तहरीर के आधार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए चोरी की घटना के सम्बन्ध में आस-पास के लोगों से पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारी एकत्रित की गई।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयकिशोर, कांस्टेबल राहुल और ज्योति प्रकाश शामिल रहे।