नहीं पलटी गाड़ी - साबरमती जेल में सुरक्षित पहुंचा बाहुबली अतीक़

अतीक की गाड़ी विकास दुबे की तरह पलटेगी या नहीं के सवाल के बीच अतीक साबरमती जेल में सुरक्षित वापस पहुंच गया है।

Update: 2023-03-29 14:36 GMT

लखनऊ। बाहुबली अतीक अहमद को जब प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट ने साबरमती जेल से प्रयागराज तलब किया। तब सोशल मीडिया पर एक ही खबर वायरल हो रही थी कि अतीक की गाड़ी विकास दुबे की तरह गाड़ी पलटेगी या नहीं लेकिन उम्र कैद की सजा अपने खाते में लेकर अतीक साबरमती जेल में सुरक्षित वापस पहुंच गया है।

विधायक और सांसद रहे बाहुबली नेता अतीक अहमद पर 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए लेकिन उमेश पाल अपहरण कांड के मुकदमे में प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट ने जब बाहुबली अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज में 28 मार्च को तलब किया और उत्तर प्रदेश की पुलिस का एक दस्ता अतीक को लेने गुजरात की साबरमती जेल में पहुंचा तो सोशल मीडिया पर एक ही सवाल घूम रहा था कि क्या अतीक अहमद की भी कानपुर के विकास दुबे की तरह गाड़ी पलट कर एंड काउंटर कर दिया जाएगा।

इसके बाद जब अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस का दस्ता साबरमती जेल से निकला तो तमाम मीडिया चैनल्स और अतीक के परिवार के लोग भी पुलिस के दस्ते के साथ साथ चल रहे थे। जैसे जैसे अतीक की गाड़ी प्रयागराज की तरफ बढ़ रही थी ऐसे ऐसे गाड़ी पलट कर एनकाउंटर होने की इंतजार में लोग सोशल मीडिया पर कमेंट भी कर रहे थे। लेकिन यूपी पुलिस के दस्ते के साथ अतीक अहमद प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट में पहुंचा।

हालांकि अदालत ने उसको उमेश पाल अपहरण कांड में उम्र कैद की सजा सुनाई है । इस सजा के बाद जब अतीक अहमद प्रयागराज से वापस साबरमती जेल की तरफ चला तब भी यही कयास लगाए जा रहे थे कि क्या अतीक अहमद का एनकाउंटर होगा लेकिन आज शाम यूपी पुलिस के दस्ते ने अतीक अहमद को सुरक्षित लेकर साबरमती जेल में दाखिल कराया है।

Tags:    

Similar News