क्लच वायर से गला घोंटकर की थी वीरपाल की हत्या
पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है
फिरोजाबाद। एसपी अजय कुमार के दिशा-निर्देशन में पुलिस लगातार कामयाबी प्राप्त कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने वीरपाल हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस का दबिश अभियान जारी है। गाली देने पर आरोपियों ने बाईक के क्लच वायर से वीरपाल की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
गौरतलब है कि विगत 5 जनवरी को थाना फरिहा क्षेत्र में सेंगर नहर की पटरी पर वीरपाल उर्फ बिल्लू का शव पड़ा हुआ मिला था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। एसपी फिरोजाबाद अजय कुमार ने हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए एसओजी व थाना फरिहा की टीम गठित की थी। घटनास्थल देहात क्षेत्र व नहर की पटरी का होने के कारण कोई भी तकनीकी साक्ष्य पुलिस को नहीं मिल पाया था। इसके चलते हत्याकांड का खुलासा पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ था।
पुलिस ने इस मामले में कड़ी मेहनत करते हुए गांव के लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान पता चला कि गांव के ही शिवा व अनिल उसी दिन से लापता थे। उन्हें पकड़ने के लिए सर्विलांस सैल की मदद ली गई, लेकिन वे हत्थे नहीं चढ़ सके। सूचना के आधार पर पुलिस ने आज दोनों को नंगला भादो मोड से हिरासत में लिया। उनसे जब सख्ताई से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी राॅकी के साथ मिलकर वीरपाल की हत्या की थी।
शिवा ने बताया कि वह मृतक वीरपाल की बहनों से बातचीत करता था, जिसकी भनक वीरपाल को लग गई थी। इसी बात को लेकर वीरपाल और उसका भाई उसके घर पर आये थे और गाली-गलौच की थी।
उनके द्वारा किये गये दुर्व्यवहार से उसे बहुत ही ग्लानि हुई थी और उसने वीरपाल को रास्ते से हटाने का निश्चय कर लिया था। इसके चलते उसने अपने दोस्त अनिल व राॅकी के साथ मिलकर वीरपाल की हत्या की योजना बनाई। विगत 3 जनवरी को वीरपाल जब खेतों की तरफ जा रहा था, तो अनिल व राॅकी उसके पीछे लग गये। जब वह खेत के किनारे बैठ गया था, उन्होंने बाईक के क्लच वायर से उसका गला दबाकर हत्या कर दी और शव को सेंगर नहर के किनारे फेंक दिया। एसपी ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। आरोपियों को अरेस्ट करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजीव चौधरी, प्रभारी एसओजी कुलदीप सिंह, एसएसआई महेश सिंह, हैड कांस्टेबिल शुक्ला सर्विलान्स सैल, अश्वनी, धमेन्द्र सिंह, घनेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।