शिव मंदिर में तोड़फोड़- शिवलिंग उखाड़ने से गुस्साएं लोगों का चक्का जाम

मंदिर की हालत देखकर सड़क पर उतरे लोगों ने मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया है।

Update: 2024-02-01 07:29 GMT

गुना। शिव मंदिर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए वहां पर प्रतिष्ठापित शिवलिंग को उखाड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। मंदिर की हालत देखकर सड़क पर उतरे लोगों ने मुख्य चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया है। हालात बिगड़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

मध्य प्रदेश के गुना जनपद के बमोरी में अज्ञात लोगों द्वारा शिव मंदिर में तोड़फोड़ करते हुए वहां पर प्रतिष्ठापित शिवलिंग को उखाड़ने से लोगों में गुस्सा उत्पन्न हो गया।

बृहस्पतिवार की सवेरे मंदिर की हालत देखकर सड़क पर उतरे लोगों ने मुख्य चौराहे पर जाम लगाते हुए यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया है।

आउटर इलाके में स्थित शिव मंदिर में देर रात मंदिर को नुकसान पहुंचाने से गुस्साए लोग आरोपियों का पता लगाकर उनके मकान पर बुलडोजर कार्यवाही की डिमांड कर रहे हैं।

मौके पर पहुंचे बमोरी थाना प्रभारी अरविंद गौड़ ने बताया है कि प्रदर्शन करते हुए जाम लगा रहे लोगों को आशंका है कि मंदिर में तोड़फोड़ की यह वारदात आधा दर्जन के लगभग लोगों द्वारा अंजाम दी गई है। हालत बिगड़ने देखकर मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती करते हुए आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News