बोली उत्तराखंड पुलिस- फिलहाल यमुनोत्री की यात्रा पर नहीं आए श्रद्धालु

उत्तराखंड पुलिस ने फिलहाल श्रद्धालुओं से यमुनोत्री की यात्रा पर नहीं आने के लिए कहा है।

Update: 2024-05-12 08:52 GMT

देहरादून। वैदिक मंत्रोच्चार एवं पुरातन रीति रिवाज के मुताबिक हुई पूजा अर्चना एवं गीत संगीत के कार्यक्रम के बीच बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाने के साथ ही विधिवत रूप से शुरू हो चुकी चार धाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने फिलहाल श्रद्धालुओं से यमुनोत्री की यात्रा पर नहीं आने के लिए कहा है।

रविवार को उत्तराखंड पुलिस की ओर से श्री यमुनोत्री धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं को सचेत करते हुए कहा गया है कि रविवार को श्री यमुनोत्री धाम पर क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु पूजा अर्चना एवं दर्शनों के लिए पहुंच चुके हैं। पुलिस का कहना है कि अब श्री यमुनोत्री धाम पर और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना पूरी तरह से जोखिम भरा काम है।

उत्तराखंड पुलिस ने श्रद्धालुओं से आग्रह करते हुए कहा है कि रविवार को जो श्रद्धालु श्री यमुनोत्री धाम पर आने का प्लान बना रहे हैं अथवा आने जा रहे हैं, वह फिलहाल आज अपनी श्री यमुनोत्री धाम की यात्रा को स्थगित करें।

Tags:    

Similar News