धार्मिक स्थल में घुसे हथियारबंद युवकों का हंगामा- लाठी डंडों से हमला
पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि रविवार की देर रात समुदाय विशेष के कई लोग गांव में स्थित धार्मिक स्थल पर इकट्ठा हुए थे
सोनीपत। विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल में घुसे हथियारबंद युवकों द्वारा हमला बोल दिया गया। जिसकी चपेट में आकर आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। युवकों ने लाठी-डंडों से हमला करने के अलावा धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की वारदात को भी अंजाम दिया है। मौके पर गांव वालों का जमावड़ा लग जाने के बाद हमलावर ग्रामीणों को धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। घायल हुए लोगों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र के गांव सांदल कला में रविवार की देर रात बवाल खड़ा हो गया। समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल में घुसे हथियारबंद युवकों द्वारा वहां पर मौजूद लोगों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई और तोड़फोड़ की वारदात को भी अंजाम दिया गया है।
सांदल कला गांव के रहने वाले व्यक्ति ने बड़ी औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि रविवार की देर रात समुदाय विशेष के कई लोग गांव में स्थित धार्मिक स्थल पर इकट्ठा हुए थे।
इसी दौरान गांव के तकरीबन डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा युवकों ने धार्मिक स्थल में घुसकर लाठी-डंडों से उनके ऊपर हमला करना शुरू कर दिया, जिससे धार्मिक स्थल के भीतर हंगामा मच गया। लाठी-डंडों की मारपीट का शिकार हो रहे लोगों की चीख पुकार को सुनकर आसपास के लोग भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे। आरोप है कि हथियारबंद युवकों द्वारा इस दौरान धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ भी की गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर 20 से भी ज्यादा हमलावरों के खिलाफ मारपीट करने, धार्मिक भावनाएं भड़काने, धार्मिक स्थल में जबरन घुसने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।