CM योगी के मिट्टी में मिला देने वाले बयान को साकार कर रही है यूपी पुलिस
एनकाउंटर के बाद जनता कह रही है कि मुख्यमंत्री के बयान के बाद यूपी पुलिस माफियाओं को मिट्टी में मिलाने में जुटी हुई है ।
लखनऊ। प्रयागराज में जब अतीक के गुर्गों द्वारा उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया गया था तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि वह माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे और यूपी पुलिस मुख्यमंत्री योगी के इस बयान के बाद अतीक के किले को ध्वस्त करने में जुटी हुई है। आज माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर के एनकाउंटर के बाद जनता कह रही है कि मुख्यमंत्री के बयान के बाद यूपी पुलिस माफियाओं को मिट्टी में मिलाने में जुटी हुई है ।
गौरतलब है कि जब प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या के बाद जब विधानसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर आरोप लगाया था कि योगी सरकार में अपराध नहीं रुक रहे हैं। तब उसके जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि वह माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे।
मुख्यमंत्री योगी के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई थी। उसके बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज में सामने आए नामों पर इनाम की घोषणा कर दी थी। इसके बाद 27 फरवरी को यूपी पुलिस ने अतीक के ड्राइवर अरबाज को एनकाउंटर के बाद ढेर कर दिया था। यूपी पुलिस ने 6 मार्च को अतीक अहमद के शूटर उस्मान को भी एनकाउंटर में मार गिराया था। अब यूपी पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे और पांच लाख के इनामी असद तथा अतीक के मुख्य शूटर गुलाम मोहम्मद को झांसी में एनकाउंटर के बाद ढेर कर दिया है। अतीक अहमद के गुर्गों के लगातार इनकाउंटर मार गिराने के बाद यूपी पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान को साकार कर रही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे।