UP पुलिस का दारोगा निकला तस्कर- दो साथियों समेत हुआ गिरफ्तार

एसओजी को सूचना मिली कि कार में हथियार हाथी दांत, शेर एवं बघेरा की खाल है और कार में सवार तस्कर उक्त सामान को बेचने के लिए घूम रहे हैं

Update: 2022-03-14 06:18 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक एवं उसके दो साथियों को हाथी दांत एवं तकरीबन डेढ़ लाख रुपए की नगदी एवं हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस का दारोगा अपने दो अन्य साथियों के साथ जयपुर में स्कॉर्पियो से घूम रहा था। तस्करी के इस बड़े खेल पर पूरी तरह से पर्दा उठाने के लिए तीनों को हिरासत में लेने वाली एसओजी उनसे पूछताछ कर रही है।

राजस्थान पुलिस के एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया है जयपुर एसओजी ने हरदोई के उत्तर प्रदेश पुलिस उपनिरीक्षक नाजुद्दीन खां एवं उसके दो साथियों को हाथी दांत एवं डेढ़ लाख रुपए की नगदी तथा हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों तस्करों के कब्जे से 35 नग हाथी दांत मिले हैं, जिनका वजन तकरीबन 30 किलोग्राम है और बाजार में इनकी कीमत करीब 30000000 रूपये है। तस्करों के पास लोडिड रिवाल्वर, छह जिंदा कारतूस एवं डेढ़ लाख रुपए की नगदी बरामद हुई है। एडीजी ने बताया है कि तीनों तस्कर काले रंग की स्कार्पियो में घूम रहे थे, जो एमआई रोड, जालूपुरा पोलो विक्ट्री एवं गवर्नमेंट हॉस्टल के इर्द-गिर्द काफी समय से संभवतः किसी ग्राहक की तलाश में चक्कर लगा रही थी।


इसी बीच एसओजी को सूचना मिली कि कार में हथियार हाथी दांत, शेर एवं बघेरा की खाल है और कार में सवार तस्कर उक्त सामान को बेचने के लिए घूम रहे हैं। सूचना पर सक्रिय हुई एसओजी की टीम ने कार में सवार नाजुददीन खां को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ नादिर अली उर्फ शाहरुख खान और गुलाम खान को गिरफ्तार किया है। तीनों ही तस्कर उत्तर प्रदेश के हरदोई के रहने वाले हैं।

Tags:    

Similar News