रेलवे को चूना लगाने वाला यूपी पुलिस की गिरफ्त में

सिंह ने बताया कि कुछ समय बाद जब रेड मिर्ची साफ्टवेयर कई जगह पकड़ा गया तो आरोपी ने साफ्टवेयर का नाम बदल कर

Update: 2021-02-23 13:51 GMT

गोंडा.बस्ती। पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोण्डा और बस्ती जिलों में रेलवे रिजर्वेशन ई-टिकट के साफ्टवेयर रेडमिर्ची तथा एएनएमएस तैयार कर ऑनलाइन बिक्री करने वाले गिरोह के सरगना को बैंगलोर से ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया। उसके कब्जे से करीब साढ़े चार लाख रूपये कीमत की भारतीय एवं विदेशी मुद्रायें बरामद की गयी है।

रेलवे सुरक्षा बल के सहायक कमांडेट अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि ई-टिकट साफ्टवेयर गैंग के सरगना हामिद अशरफ को गुरुवार को बैंगलोर हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था। उसे ट्रांजिट रिमाण्ड पर लाया गया है।

उन्होने बताया कि जिले के कप्तानगंज इलाके का मूल निवासी हामिद अशरफ वेस्ट मंत्रा कम्युनिटी बस्ती में शेयर मार्केट का कार्य करता था। इसी दौरान फर्जी टिकट जारी करने वाले साफ्टवेयर ब्लैक टीएस के संचालन करते पाये जाने पर वर्ष 2016 में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार कर हामिद को जेल भेजा गया। वर्ष 2017 में जमानत पर रिहा होते ही पुनः रेड मिर्ची के नाम से दूसरा सोफ्टवेयर तैयार कर आरोपी ऑनलाइन बिक्री करने लगा।

श्री सिंह ने बताया कि कुछ समय बाद जब रेड मिर्ची साफ्टवेयर कई जगह पकड़ा गया तो आरोपी ने साफ्टवेयर का नाम बदल कर एएनएमएस कर दिया। वर्ष 20018-19 में इस साफ्टवेयर के काफी ग्राहक इससे जुड़े तथा इसने प्रति साफ्टवेयर 1000 रूपये से 1500 रुपये की दर से सुपर सेलर व सेलर के माध्यम से बेंचा और कमीशन की धनराशि को विभिन्न फर्जी पोर्टल एकाउण्ट व नगद धनराशि के रुप में प्राप्त किया। इसके लिए इसने सुपर सेलर स्मार्ट शॉप समेत कई पोर्टल का उपयोग किया।

उन्होने बताया कि वर्ष 2019 में गोण्डा जिले के खोड़ारे थाने में दर्ज अभियोग में नामित होने पर हामिद पकड़े जाने के भय से सऊदी अरब भागकर फर्जी इ टिकटिंग के साफ्टवेयर की बिक्री कर रहा था। आरपीएफ द्वारा सऊदी पुलिस को लुक आउट नोटिस देने पर आरोपी के वापस बंगलौर आते ही एयरपोर्ट पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया ।

श्री सिंह ने बताया कि बंदी की मुम्बई, बस्ती, रमवापुर व भदोही समेत कई स्थानों पर स्थित करीब 35 करोड़ कीमत की चल-अचल सम्पत्तियाँ जब्त की जा रही हैं।

उधर, बस्ती में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि रेलवे पुलिस ने हामिद अशरफ को 17 फरवरी को बैंगलौर से गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से एक लाख 55 हजार रूपये नकद, आठ हजार 920 रूपये की विदेशी मुद्रा के अलावा आईफोन, पासपोर्ट एवं दुबई का रेजीडेंस वीजा बरामद किया था। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

Tags:    

Similar News