यूपी: बदमाशों ने लूटे एक लाख 84 हजार, आरोपी फरार
उत्तर प्रदेश में हथियार बंद बदमाशों ने तमंचे से आतंकित करके पेट्रोल कर्मियों से एक लाख 84 हजार रूपये लूट लिये।;
कासगंज। उत्तर प्रदेश में कासगंज के सिढ़पुरा क्षेत्र में शुक्रवार को हथियार बंद बदमाशों ने तमंचे से आतंकित करके पेट्रोल कर्मियों से एक लाख 84 हजार रूपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सिढ़पुरा थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप कर्मचारी बदन सिंह और श्रीपाल बाइक से बैंक में रूपया जमा करने जा रहे थे। इस बीच तीन हथियार बंद बाइक सवार बदमाशों ने जासमयी- उतरना के बीच उन्हें तमंचे से आतंकित करके उनसे एक लाख 84 हजार रूपये लूट लिये।
उन्होंने बताया बदमाश घटना को अन्जाम देने के बाद फरार हो गये। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।