अनियंत्रित हुई टाटा सूमो गहरी खाई में गिरी- 2 लोगों की मौत

बद्रीनाथ हाईवे से होती हुई जा रही टाटा सुमो रतूडा फायर सर्विस स्टेशन के समीप अनियंत्रित होकर घनी गहरी खाई में जा गिरी।

Update: 2023-01-26 06:04 GMT

रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ हाईवे से होती हुई जा रही टाटा सुमो रतूडा फायर सर्विस स्टेशन के समीप अनियंत्रित होकर घनी गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में टाटा सूमो सवार 3 लोगों में से दो की मौत हो गई है। घायल हुए एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बदरीनाथ हाईवे से होते हुए बुधवार की देर रात टाटा सुमो घोलतीर से रतूडा की तरफ जा रही थी। जैसे ही यह टाटा सुमो फायर सर्विस स्टेशन के समीप स्थित पुलिया पर पहुंची तो वह अनियंत्रित हो गई।


बेलगाम हुई टाटा सुमो पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग अस्सी नब्बे मीटर गहरी खाई में जा गिरी। टाटा सुमो में 3 लोग सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ के मौके पर पहुंचने से पहले घायल हुए राहुल पुत्र स्वर्गीय विजय लाल को स्थानीय लोगों ने खाई से निकालकर अस्पताल भिजवा दिया था। दो अन्य की इस हादसे में मौत हो गई है‌। एसडीआरएफ की टीम ने किसी तरह खाई में उतरते हुए कटर की सहायता से वाहन के कई हिस्सों को काटा और क्रेन की मदद से अंकित पुत्र रघुलाल तथा वासुदेव पुत्र शोभाराम के शव बाहर निकाले। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।


Tags:    

Similar News