सड़क हादसे में दो नौजवान शिक्षकों की मौत

शिक्षकों की मौत पर अस्पताल में मृतकों को देखने के लिए शिक्षकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Update: 2020-11-29 08:11 GMT

बिजनौर। धामपुर में बीती रात नगीना रोड पर अपनी बाइक से जा रहे दो नोंजवान शिक्षकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों शिक्षकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों को शवों को उठाकर धामपुर सीएचसी पहुंचाया, दोनों शिक्षकों की मौत पर अस्पताल में मृतकों को देखने के लिए शिक्षकों की भीड़ उमड़ पड़ी। 

दरअसल 1 दिसंबर को होने वाले शिक्षक एमएलसी के चुनाव का प्रचार करके दोनों शिक्षक वापस लौट रहे थे कि उनकी बाइक धामपुर के नगीना रोड पर इंडियन पेट्रोल पंप के पास पहुंची तभी किसी अज्ञात वाहन से उनकी टक्कर हो गई, टक्कर इतनी तेज थी कि 42 वर्षीय प्रदीप कुमार साहिल और 43 वर्षीय सहदेव सारथी की मौत हो गयी।

गांव इस्लामाबाद थाना बढ़ापुर निवासी प्रदीप कुमार स्योहारा के आर एस पी इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक थे जबकि सहदेव सुंदर कॉलोनी निवासी धामपुर के आर एस एम इंटर कॉलेज में शिक्षक थे यह दोनों शिक्षक विज्ञान और इंग्लिश पढ़ाते थे।

रिपोर्ट-मौ0 आरिफ़

Tags:    

Similar News