पलक झपकते ही बाइक चुराने वाले दो शातिर अरेस्ट- 7 बाइक बरामद
पुलिस ने पलक झपकते ही बाइक चुराकर फरार हो जाने वाले दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अपराधियों के खात्मे के लिए अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थाना फतेहपुर पुलिस ने पलक झपकते ही बाइक चुराकर फरार हो जाने वाले दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से आधा दर्जन से अधिक विभिन्न स्थानों से चोरी की गई बाइक, तमंचा एवं छुरी बरामद की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि जनपद की थाना फतेहपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कमालपुर रोड पर चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे दो संदिग्ध युवकों को रोका। पुलिस को देखकर दोनों युवक बाइक को मोड़कर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने पीछा कर घेराबंदी करते हुए दोनों को दबोच लिया। जिनके पास मौजूद बाइक के जब कागजात मांगे गए तो युवकों के पास बाइक के कागजात नहीं थे। पुलिस ने मामला संदिग्ध जानकर जब शंकर पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर एवं अनुज पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम मछरी थाना दौराला जनपद मेरठ से कडाई के साथ पूछताछ की तो वह वाहन चोर निकले।
पुलिस को तलाशी के दौरान उनके पास से 315 बोर का एक तमंचा तथा एक नाजायज छुरी बरामद हुई। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने आई और उनसे पूछताछ कर विभिन्न स्थानों पर दबिश देते हुए 7 बाइक बरामद की जो विभिन्न स्थानों से चोरी की गई थी।
दोनों शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में शामिल थाना अध्यक्ष सत्येंद्र नागर, उपनिरीक्षक रामवीर कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल आदेश, कांस्टेबल विक्रांत, कांस्टेबल गौरव ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और दोनों को अदालत में पेश किया। जहां से दोनों वाहन चोरों को जेल भेज दिया गया है।