वाहनों के जखीरे के साथ दो शातिर गिरफ्तार
पुलिस ने मामला संदिग्ध होने पर दोनों युवकों को हिरासत में लेकर कड़ाई के साथ पूछताछ की;
सहारनपुर। पलक झपकते ही दो पहिया वाहन को लेकर फरार हो जाने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों पर छिपाकर रखी गई चोरी की तकरीबन एक दर्जन बाइक बरामद की है। इतनी बडी संख्या में चोरी की गई बाईकों के जखीरे को देखकर पुलिस की भी आंखे खुली की खुली रह गई।
बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा ने बताया है कि जनपद में वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए बदमाशों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना नानौता पुलिस द्वारा जंधेडी चौकी से शामली की तरफ जाने वाले रास्ते पर मंदिर के सामने चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आ रहे दो लोगों को पूछताछ के लिए रोका गया। लेकिन वह अपने पास मौजूद बाइक के कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस ने मामला संदिग्ध होने पर दोनों युवकों को हिरासत में लेकर कड़ाई के साथ पूछताछ की।
जिसमें दोनों युवक अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य निकले। पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने अपने नाम जनपद शामली के थाना थानाभवन क्षेत्र के ग्राम चंदेनामाल निवासी आकाश पुत्र मांगेराम तथा लविश पुत्र सोनवीर बढ़ई बताएं। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 11 मोटरसाइकिलें बरामद की है,जो अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखी गई थी। गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने पूछताछ में जनपद सहारनपुर के अलावा पड़ोसी जनपद मुजफ्फरनगर और हरियाणा के विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया है। एसएसपी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। लिखा पढ़ी करने के बाद एसएसपी ने दोनों बदमाशों को पुलिस के माध्यम से न्यायालय के समक्ष पेश कराया है। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।