तमंचो के साथ दो झपटमार गिरफ्तार
बात करते जा रहे राहगीरों के हाथ से मोबाईल फोन झपटकर फरार हो जाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।
मुजफ्फरनगर। बात करते जा रहे राहगीरों के हाथ से मोबाईल फोन झपटकर फरार हो जाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जें से विभिन्न स्थानों से लूटे गये भिन्न-भिन्न कम्पनियों के दर्जनभर के करीब मोबाईल व एक तमंचा व कारतूसों के अलावा घटना में इस्तेमाल की जाने वाली दो बाईकें बरामद की है।
सिविल लाईन स्थित कार्यालय पर शनिवार को हुई प्रेसवार्ता में सीओ सिटी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सिविल लाईन थाना प्रभारी निरीक्षक डी.के त्यागी जब माल रोड़ कर अपनी सहयोगी टीम साकेत चौकी प्रभारी सुनील नागर, चौकी इंचार्ज नुमाईश कैम्प जबर सिंह व हैडकांस्टेबल अरविन्द कुमार के साथ गश्त पर थे तो इसी दौरान मस्जिद के समीप जवान उम्र के दो युवक बाईक पर सवार होकर आते दिखाई दिये। पुलिस टीम ने जब उन्हें रूकने का इशारा किया तो बाईक पर पीछे बैठे युवक ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। स्वयं का बचाव करते हुए घेराबंदी कर बिना मौका गवाये पुलिस ने दोनों अपराधियों को दबोच लिया। पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में युवकों के पास से एक तमंचा, 6 जिंदा व 1 खोका कारतूस बरामद हुए।
पूछताछ में हत्थे चढे बदमाशों ने अपने नाम थाना कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवईनगर की नबिया करीम मस्जिद के समीप के निवासी आरिफ पुत्र मौहम्मद व फिरदौस नगर खालापार निवासी सोनू उर्फ नदीम पुत्र नईम बताये। पूछताछ के बाद पकड़े गये बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने यामाहा- एफजेड व एक अन्य बाईक तथा 9 भिन्न कम्पनियों के मोबाईल फोन बरामद किये। जो उन्होंने राहगीरों से झपटे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस के हत्थें चढे लुटेरे रास्ते में फोन पर बात करते जा रहे लोगों के हाथ से मोबाईल फोन झपटकर फरार हो जाते थे। वारदात में तेज रफ्तार भागने वाली बाईकों का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने लिखा-पढ़ी कर अपराधियों को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट: सत्येन्द्र ठाकुर