अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार- हरियाणा से कार में ला रहे थे...
पुलिस ने शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली ब्रेजा कार भी बरामद की है।
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की बुढाना कोतवाली पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पड़ोसी राज्य हरियाणा से तस्करी करके लाई गई 12 पेटी अंग्रेजी शराब के अलावा दारू की तस्करी में प्रयुक्त ब्रेजा कर जप्त की गई है।
शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात आदित्य बंसल के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के गढ़ी सखावतपुर चौराहे से चेकिंग के दौरान शराब के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा अरेस्ट किए गए शराब तस्कर चंदन पुत्र सुरेंद्र तिवारी निवासी मोहल्ला हरीनगर कच्चा फाटक थाना माडल टाउन पानीपत हरियाणा तथा सुमित पुत्र नरेश कुमार निवासी मोहल्ला हरी नगर कच्चा फाटक थाना माडल टाउन पानीपत हरियाणा के कब्जे से 12 पेटी अंग्रेजी शराब जिसमें दो पेटियां रॉयल चैलेंजर, पांच पेटियां ऑफिसर चॉइस तथा पांच पेटियां इंपिरियल ब्लू की शामिल है।
पुलिस ने शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली ब्रेजा कार भी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक देहात ने दो शराब तस्करों के साथ उनके कब्जे से अवैध दारू का जखीरा बरामद करने वाली पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल अंकित कुमार तथा कांस्टेबल मोहित कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई है।