मुजफ्फरनगर। किसानों एवं अन्य नागरिकों द्वारा छोड़े गए गोवंश को पकड़कर कसाईयों के हाथों बेचकर उन्हें ठिकाने लगाने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से गोवंश की तस्करी में इस्तेमाल किया जाने वाला टेंपो एवं दो गोवंश तथा मोबाइल एवं नगदी आदि बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में शहर कोतवाली क्षेत्र में गौ हत्या एवं गोवंश की तस्करी की घटनाओं को रोकने के लिए सजगता बरत रहे शहर कोतवाल अनंत देव मिश्रा को मुखबिर के जरिए जानकारी प्राप्त हुई कि 2 गौ तस्कर एक छोटा हाथी में गोवंश को लादकर उन्हे कसाईयों के हाथों बेचने के लिए जा रहे हैं। शहर कोतवाल अनंत देव मिश्रा ने अपनी टीम को साथ लेकर वहलना सूजडू चौराहा पर चेकिंग अभियान चलाते हुए एक छोटा हाथी में पशु लादकर ले जा रहे दो लोगो को रोका। छोटा हाथी में दो सांड लदे हुए थे। शहर कोतवाल ने जब उनके संबंध में पूछताछ की तो सांड ले जा रहे थाना नई मंडी के गांव कूकड़ा निवासी कवितपाल उर्फ विनोद पुत्र गोपाल तथा थाना भोपा क्षेत्र के भोकरहेड़ी सुभाष चौक निवासी मेहर चंद पुत्र घसीटा कोई जवाब नहीं दे सके।
पुलिस ने गोवंश लदे टेंपो को अपने कब्जे में लिया और दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर कोतवाली आई। जहां की गई पूछताछ में पता चला कि टेंपो में लदे दोनों सांड आवारा घूम रहे थे, जिन्हें दोनों तस्करों ने नशीला इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया था और उन्हें टेंपो में लादकर कसाईयों के हाथों बेचने के लिए जा रहे थे।
पुलिस ने दोनों तस्करों के कब्जे से दो चाकू, दो मोबाइल फोन, 2650 रुपए की नगदी और छोटा हाथी बरामद किया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है।