दो सगे भाई कर रहे थे गोकशी - पुलिस से हुआ सामना तो फिर...
खुद को गिरता देख दोनों बदमाशों ने भी पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।
मुजफ्फरनगर। बीती रात को गौकशी कर रहे दो सगे भाइयों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें एक भाई घायल अवस्था में गिरफ्तार भी हुआ है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद में एसएसपी अभिषेक सिंह ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसी कड़ी में बीती रात छपार थाने के इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी को सूचना मिली कि ग्राम खानपुर में गोकशी की घटना को अंजाम दिया जाना है। इस सूचना पर इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी ने आला अफसरों को अवगत कराते हुए अपनी पुलिस टीम के सब इंस्पेक्टर अजय पाल सिंह, अनवर अब्बास, हेड कांस्टेबल गौरव कुमार, विनय कुमार, कांस्टेबल वेदराम सिंह, अनीस तथा राम प्रकाश को लेकर गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे बदमाशों को घेर लिया।
खुद को गिरता देख दोनों बदमाशों ने भी पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दाऊद पुत्र खुर्शीद निवासी चरथावल को घायल अवस्था में तथा उसके भाई जीशान को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक तमंचा मय खोखा, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, एक टोयोटा कोरोला अल्टिस कार नंबर DL04 CNE 3805 तथा गौकशी के उपकरण भी बरामद किए हैं। देर रात को ही सीओ सदर राजू कुमार साव ने इस घटना की जानकारी दी। बताया जाता है कि इन दोनों भाइयों के खिलाफ चरथावल थाने पर कई मुकदमे दर्ज है।