पूर्व सांसद की मीट फैक्ट्री पर हंगामा- गोमांस होने का किया दावा

मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ कोतवाली ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया है ।

Update: 2024-11-24 11:55 GMT

मेरठ। लोकसभा सदस्य रहे शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्री पर छापा मार कार्यवाही की गई है। गाजियाबाद से चलकर पहुंचे लोगों ने फैक्ट्री पर गोमांस होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा भी किया है। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ कोतवाली ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया है ।

रविवार को पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्री अल साकिब पर जोरदार हंगामा खड़ा हो गया है। गाजियाबाद से चलकर पहुंचे एक संगठन से जुड़े लोगों ने मौके पर हंगामा करते हुए फैक्ट्री में गोमांस होने का दावा किया है।

हंगामा होने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस का कहना है कि संगठन के लोगों से बात की जा रही है उसके बाद पता चलेगा कि मामला क्या है।

इस मामले को लेकर अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश सिद्धार्थ ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि पिछले काफी समय से जनपद मेरठ एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तकरीबन सभी जनपदों में मीट माफिया द्वारा मीट का अवैध कारोबार किया जा रहा है, जिसकी मेरे द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी।

रविवार को पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की मीट फैक्ट्री पर जब छापा मारा गया तो मौके से भारी मात्रा में अवैध मीट पकड़ा गया है। उन्होंने इसके खिलाफ कठोर कार्यवाही कर मीट को नष्ट करने का आह्वान किया है।Full View

Tags:    

Similar News