बोले DGP- की जा पत्थरबाजों की पहचान- किया जायेगा ऐसा ईलाज....

पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ कोर्ट कमिश्नर जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए पहुंचे थे।

Update: 2024-11-24 09:56 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि संभल में कोर्ट के आदेश पर सर्वे करने के लिए पहुंची टीम पर पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों को छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस पत्थरबाजों की पहचान कर रही है।

रविवार को संभल में हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि अदालत के आदेश पर पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ कोर्ट कमिश्नर जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए पहुंचे थे। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस और टीम पर पथराव किया गया है।

उन्होंने कहा है कि पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने कहा है कि पुलिस पत्थर बाजों की पहचान कर रही है और बवाल काटने वाले लोगों के खिलाफ गंभीर कार्यवाही की जाएगी।

उधर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा है कि जामा मस्जिद में कोर्ट के आदेश के बाद जब सर्वे कराया जा रहा था और शांति के साथ सर्वे का काम चल रहा था तो बाहर इकट्ठा हुई भीड़ में शामिल कुछ लोग अचानक पथराव करने लगे। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो भीड़ ने पथराव कर दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और लाठी चार्ज करते हुए भीड़ को खदेड दिया।

उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लगा तो उचित कार्यवाही की जाएगी। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अल्टीमेटम दिया है कि भीड़ को जिसने भी उकसाकर यह बवाल कराया है उनकी सीसीटीवी से पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ ऐसी कठोर कार्यवाही की जाएगी जिसे वह जिंदगी भर याद रखेंगे।Full View

Tags:    

Similar News