पत्रकार बताकर वसूली करने वाले दो लोग गिरफ्तार- पुलिस ने....

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में पत्रकार बताकर वसूली करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Update: 2023-09-09 07:46 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में पत्रकार बताकर वसूली करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने शनिवार को यहां बताया कि गिरफ्तार किये दोनों लोगों के नाम सोहेल मकबूल और कैसर फारूक हैं। उन्होंने बताया कि सर्फ़्रा गुंड गंदेरबल के गुलज़ार अहमद कसाना ने शुक्रवार को पुलिस थाना गुंड को एक लिखित शिकायत दी थी जिसमें कहा गया कि दो अज्ञात व्यक्ति स्वयं को पत्रकार बताते हुए उनके आवास पर पहुंचे और उनसे पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।

उन्होंने बताया कि कसाना एक घर का निर्माण कर रहा है और दो स्वयंभू फर्जी पत्रकारों ने उससे 500 रुपये नगद ले लिए और शेष राशि 4500 रुपये दो दिन बाद देने को कहा। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया, “इसके अलावा, दोनों ने पीड़ित से कहा कि यदि वह उक्त राशि का भुगतान नहीं करेगा तो वे उसका घर तोड़ देंगे।”

पुलिस ने बताया कि गंदेरबल पुलिस दल ने बाद में दोनों लोगों को ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि गुंड के सार्वजनिक इलाके में स्कूटर पर कुछ लड़के हाथ में मोबाइल फोन और कैमरा लेकर लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे वसूली कर रहे हैं। पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे ब्लैकमेलिंग का शिकार न हों और ऐसे अपराधों की सूचना तुरंज पुलिस को दें ताकि भविष्य में भी अपराधियों को समय रहते पकड़ा जा सके।

वार्ता 

Tags:    

Similar News