ऑनलाइन ठगी मामले में दो और आरोपी गुजरात से गिरफ्तार
चार आरोपियों को अपराध शाखा पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक महिला से 1.60 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले दो और आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया है। चार आरोपियों को अपराध शाखा पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े गए आरोपियों से रिमांड लेकर पूछताछ के दौरान यह कार्रवाही की गई है।
अपराध शाखा पुलिस सूत्रों के अनुसार 59 वर्षीय महिला इंदौर निवासी फरियादिया से ठग गैंग के द्वारा स्काइप एवं व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर अलग-अलग शासकीय विभाग का अधिकारी बताकर मनीलाडरिंग केस में जेल जाने का डर बताकर, फरियादी की निजी एवं बैंकिंग जानकारी प्राप्त करते हुए, बैंक अकाउंट, एफडी, शेयर्स आदि के रुपयों की जांच करने के नाम से ऑनलाइन 1 करोड़ 60 लाख रुपए प्राप्त करके फरियादी के साथ ऑनलाइन ठगी की गयी थी।
शिकायत के आधार पर अपराध शाखा पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए इस मामले में गुजरात के सूरत और मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों से आरोपी प्रतीक जरीवाला, अभिषेक जरीवाला, चंद्रभान बंसल तथा राकेश कुमार बंसल को गिरफ्तार किया था।
फर्जी डिजिटल अरेस्ट प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने गुजरात से विवेक रंजन निवासी नडियाद जिला खेड़ा गुजरात तथा अल्ताफ निवासी उमरेट जिला आनंद गुजरात को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर ठग गैंग के अन्य सदस्यों की पहचान और नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने इन आरोपियों के बैंकिंग लेन-देन और अन्य संदिग्ध गतिविधियों की गहन जांच शुरू कर दी है।
अपराध शाखा पुलिस ने इस मामले में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की संभावित संलिप्तता की भी जांच कर रही है। यदि संलिप्तता पाई जाती है, तो उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा।