पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, भारी मात्रा में हथियार और नगदी बरामद
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और दोनों बदमाशों को घायल कर दिया,
शामली। जनपद में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ मुठभेड़ में दो को घायल कर चार अन्य को गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ थानाभवन क्षेत्र के अहाता गोसगढ़ के पास हुई, जब पुलिस ने एक ट्रक को रुकने का इशारा किया और बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई, जबकि चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश मुजफ्फरनगर से थाना भवन की ओर आ रहे हैं और वे एक ट्रक में सवार हैं। पुलिस ने थानाभवन और एसओजी टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया था। जैसे ही पुलिस ने सामने से आ रहे ट्रक को रुकने का इशारा किया, बदमाशों ने ट्रक को रास्ते में घुमा लिया और उसे अहाता गोसगढ़ गांव की ओर दौड़ा दिया। पुलिस ने उनका पीछा किया और कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद ट्रक खेत में जा घुसा। इसके बाद दो बदमाश ट्रक से उतरकर भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और दोनों बदमाशों को घायल कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने एक अशोक लीलैंड कैंटर, दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और 99 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों पर पहले ही कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं, जिनमें थानाभवन के एक दुकान से ₹25,000 की चोरी और कैराना के गांव पंजीठ में हुई चोरी की घटना शामिल है। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों के खिलाफ और भी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है।